कारोबार

संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में नि:शुल्क परामर्श शिविर 29 को
26-Jun-2025 2:21 PM
संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में  नि:शुल्क परामर्श शिविर 29 को

रायपुर, 26 जून। संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल, यूनिट 1, दावड़ा कॉलोनी, पचपेड़ी नाका, रायपुर में 29 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क ओपीडी सेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नए मरीजों के लिए कैंसर परामर्श पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा। साथ ही, नए मरीजों को मैमोग्राफी एवं इनहाउस इन्वेस्टिगेशन पर 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह सुविधा खास तौर पर महिलाओं में कैंसर की समय रहते जांच और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु रखी गई है।

संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल की क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. मौ रॉय एवं सर्जिकल डायरेक्टर डॉ. अर्पण चतुर्मोता ने स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर के लक्षणों और शुरुआती संकेतों को लेकर जागरूकता साझा की। उन्होंने बताया कि महिलाओं को किसी भी असामान्य गांठ, स्तनों में बदलाव, अनियमित रक्तस्राव या लगातार पेट-दर्द जैसे लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। समय पर की गई जांच और स्क्रीनिंग से इन रोगों का सफल इलाज संभव है।

वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. कल्याण पांडे एवं डॉ. विवेक पटेल ने यह जानकारी दी कि कैंसर किसी को भी हो सकता है — इसमें उम्र, लिंग या जाति की कोई बाध्यता नहीं होती। उन्होंने बताया कि लगातार वजन घटना, बिना कारण बुखार, भूख की कमी, शरीर के किसी हिस्से में गांठ, घाव जो ठीक न हो, या लंबे समय तक चलने वाली थकान — ये सभी कैंसर के संभावित लक्षण हो सकते हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता और कैंसर सर्जन डॉ. विकास अग्रवाल ने यह भी बताया कि कैंसर से बचाव संभव है, यदि लोग अपनी जीवनशैली में कुछ जरूरी बदलाव करें। धूम्रपान और तंबाकू से दूरी, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना — ये सभी उपाय कैंसर से बचाव में मददगार साबित हो सकते हैं।

संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह कैंप न केवल नि:शुल्क परामर्श की सुविधा देता है, बल्कि समाज को समय रहते सतर्क और जागरूक होने का संदेश भी देता है। ऐसे प्रयास कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जनजागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अधिक जानकारी व अपॉइंटमेंट के लिए इच्छुक व्यक्ति 7389904010 या 0771-4081010 पर संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट