कारोबार

परिवहन विभाग-चेम्बर का सफल एचएसआरपी शिविर
26-Jun-2025 2:20 PM
परिवहन विभाग-चेम्बर का सफल एचएसआरपी शिविर

रायपुर, 26 जून। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि रायपुर परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में, शहर के प्रमुख व्यापारिक संघों -रायपुर होलसेल होजियरी एंड रेडीमेड डीलर्स एसोसिएशन, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि.पंडरी, छत्तीसगढ हार्डवेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ लैमिनेट डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन, रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन, जीवन बीमा मार्ग व्यवसायी संघ के सक्रिय सहयोग से, एक विशेष उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) नंबर प्लेट शिविर का सफल आयोजन सिंधु भवन देवेन्द्रनगर, रायपुर में किया गया।

श्री थौरानी ने यह भी बताया कि हमारा उद्देश्य हमेशा व्यापारिक समुदाय और आम जनता के लिए सुविधाएँ प्रदान करना रहा है। रायपुर परिवहन विभाग के साथ यह सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


अन्य पोस्ट