कारोबार

टेक सम्मेलन तकनीकी ऊर्जा से गूंजा रायपुर
रायपुर, 26 जून। राजधानी रायपुर में आयोजित मोबाइल रिपेयरिंग टेक इंडस्ट्री सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतियोगिता, सम्मान और तकनीकी संवाद का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से आए सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही श्री शंकर बजाज, श्री जयराम कुकरेजा एवं श्री योगेश अग्रवाल ने विशेष रूप से मंच साझा किया और भव्य आयोजन की शुभकामनाएं दी।
श्री मिश्रा ने बताया कि तकनीकी युवाओं के लिए रायपुर में ऐसा भव्य आयोजन आज के समय की आवश्यकता है। और रवि भवन व्यापारी संघ को इस सार्थक आयोजन के लिए मेरी बधाई। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हर संभव सहयोग मिलेगा। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यह युवा रोजगार का सशक्त माध्यम बन सकता है। उन्होंने इमरान चौधरी और हसन पटेल जैसे विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले तकनीकी विशेषज्ञों का सम्मान करते हुए, उन्हें छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
श्री पारवानी ने बताया कि आज की यह तकनीकी क्रांति केवल मोबाइल तक सीमित नहीं है, यह आत्मनिर्भर भारत की नींव बन रही है। मैं सुझाव देता हूँ कि राष्ट्रीय अभियान में आयोजनों से प्रेरित एडवांस कोर्सेस जोड़े जाएं। यह सम्मेलन हमारे युवाओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म से जोडऩे की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। सम्मान समारोह- कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति द्वारा विशेष सहयोग हेतु रवि भवन व्यापारी संघ को सम्मानित किया गया। विक्रम केवलानी, जय नानवानी, संदीप सोनी हिमांशु वर्मा, आनंद छत्री, सतीश गिन्दवानी, विजय चौधरी, ठाकुर दास जी सहित व्यापारी संघ की टीम थी।