कारोबार

आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देश में छग राज्य ग्रामीण बैंक ने किया योगाभ्यास
24-Jun-2025 12:21 PM
आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देश में छग राज्य ग्रामीण बैंक ने किया योगाभ्यास

रायपुर, 24 जून। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुंदन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षक सुश्री हिमानी एवं श्री रौशन जी के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के सेवायुक्तों द्वारा योग किया गया।

श्री कुंदन ने बताया कि योग द्वारा ध्यान की क्रिया एवं इसका दैनिक जीवन में उपयोग महत्व की जानकारी आमंत्रित योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गई। वरिष्ठ प्रबंधक श्री गोयल, चेतन पटेल, प्रभु लिंगप्पा बेदी, सुनील शर्मा एवं  क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के सेवायुक्त उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट