कारोबार

एसईसीएल कर्मचारियों को मिलेगा कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज का फायदा, ग्रामीण बैंक से हुआ समझौता
24-Jun-2025 12:11 PM
 एसईसीएल कर्मचारियों को मिलेगा कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज का फायदा, ग्रामीण बैंक से हुआ समझौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 जून। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में जिन एसईसीएल कर्मचारियों के वेतन खाते हैं, उन्हें भी कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज का लाभ मिलेगा। इसको लेकर 23 जून को एसईसीएल और ग्रामीण बैंक के बीच समझौता हुआ।

यह समझौता एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास और निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार की उपस्थिति में हुआ। एमओयू पर एसईसीएल की ओर से दुर्गा प्रसाद सामल, महाप्रबंधक (एचआर) और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से अमरजीत सिंह खनूजा, सहायक महाप्रबंधक (बिजनेस एवं क्रेडिट) ने हस्ताक्षर किए।

यह एसईसीएल का किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के साथ अपने स्तर पर किया गया पहला समझौता है। इससे 3637 एसईसीएल कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा, जिनके वेतन खाते ग्रामीण बैंक में हैं। अब एसईसीएल के 99% कर्मचारी कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के दायरे में आ गए हैं।

 

मालूम हो कि कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज एक ऐसा बैंकिंग सुविधा पैकेज होता है, जो किसी कंपनी या संस्था के कर्मचारियों को विशेष फायदे देता है। इसमें, जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट, कम ब्याज दर पर लोन सुविधा, प्री-एप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड, अतिरिक्त बीमा कवर तथा बैंकिंग सेवाओं पर छूट आदि शामिल होते हैं।

इस पैकेज के तहत बैंक, संबंधित कंपनियों के कर्मचारियों को प्राथमिकता देकर बेहतर और सुविधाजनक सेवा प्रदान करते हैं।


अन्य पोस्ट