कारोबार
रायपुर, 23 जून। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात शहर की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और व्यापारियों पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित थी।
श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने आईजी मिश्रा को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें व्यापारियों और आम जनता को प्रभावित करने वाली विभिन्न सुरक्षा और यातायात संबंधी चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। हमारा मुख्य उद्देश्य रायपुर में व्यापार और जनजीवन के लिए एक सुरक्षित और सुगम वातावरण सुनिश्चित करना है और हम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री थौरानी ने बताया कि ज्ञापन में विशेष रूप से इन बिंदुओं पर जोर दिया गया- यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव, कमल विहार के चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण कर यातायात सिग्नलों की समय-सारणी को वाहनों के घनत्व के अनुसार समायोजित किया जाए। ताकि लोगों को लगातार लग रहे ट्राफिक जाम से राहत मिल सके। शहर का व्यस्ततम कपडा मार्केट पंडरी में ट्राफिक जाम से व्यापारियों की दुकाने बंद पड़ी है जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक ह्रास उठाना पड़ रहा है। अत: उक्त क्षेत्र में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पर्याप्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए जिससे ट्राफिक जाम रोका जा सके।


