कारोबार

योग दिवस में बैंक ऑफ बड़ौदा की उत्साहपूर्ण भागीदारी
23-Jun-2025 3:13 PM
योग दिवस में बैंक ऑफ बड़ौदा की उत्साहपूर्ण भागीदारी

रायपुर, 23 जून। बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल प्रमुख दिवाकर पी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रायपुर अंचल द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया । इस आयोजन में अंचल कार्यालय रायपुर, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर सहित रायपुर शहर स्थित विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारीगण एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

श्री सिंह ने बताया कि योग सत्र में प्राणायाम, आसनों और ध्यान की विभिन्न विधियों का अभ्यास किया गया, जिससे तनाव मुक्ति, शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक शांति का अनुभव हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच स्वस्थ जीवनशैली, मानसिक संतुलन और आंतरिक ऊर्जा को बढ़ावा देना रहा। योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो आज वैश्विक पहचान बना चुका है।

 

श्री सिंह ने बताया कि हम सभी को इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए और अपने उत्तम स्वास्थ्य को प्रथम प्राथमिकता के तौर पर रखकर कार्य करना चाहिए। आपने सभी स्टाफ सदस्यों को नियमित योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। डॉ आर के मोहंती, उप महाप्रबंधक (अनुपालन एवं आश्वासन), श्री भरतकुमार चावड़ा, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास),  श्री किसलय प्रसाद (उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, रायपुर क्षेत्र), श्री ए पी हरि (उप महाप्रबंधक एवं प्रमुख, अंचल लेखा परीक्षा प्रभाग रायपुर) मौजूद थे।


अन्य पोस्ट