कारोबार

हाईस्कूल विद्यार्थियों पर शोध पर बीना शुक्ला को पीएचडी
23-Jun-2025 3:07 PM
हाईस्कूल विद्यार्थियों पर शोध पर बीना शुक्ला को पीएचडी

रायपुर, 23 जून।  रामकृष्ण शिक्षण संस्थान में बी.एड. संकाय  में पदस्त बीना शुक्ला ने बताया कि विषय हाई स्कूल स्तर के विद्यार्थियों के पारिवारिक वातावरण का उनकी शैक्षणिक रुचि एवं शैक्षिक समायोजन क्षमता पर प्रभाव का अध्ययन पर उन्होंने पी.एच.डी. कंप्लीट की, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 600 विद्यार्थी पर शोध कार्य पूर्ण किया। यह पी.एच.डी. उन्होंने  डॉ. संगीता सराफ के मार्गदर्शन पर की। यह कलिका प्रसाद शुक्ला( रिटायर्ड इंस्पेक्टर) प्रेमा शुक्ला की पुत्री है और नीतीश अवस्थी की धर्म पत्नी व स्व. राम प्यारे अवस्थी, स्व. चंद्र कांता अवस्थी की पुत्र वधु है।


अन्य पोस्ट