कारोबार
रायपुर, 22 जून। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, जीएसटी दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय जीएसटी कार्यशाला में शामिल हुए। इस कार्यशाला का उद्देश्य जीएसटी से संबंधित नवीनतम जानकारियों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना था।
श्री थौरानी ने बताया कि कार्यशाला में लोकेश चंद्रकांत जैन द्वारा अधिकारीयों को जीएसटी में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया जो निम्नानुसार हैं उचित कारणों से वैधानिक समय सीमा के बाद दायर अपीलों की स्वीकृति हेतु निवेदन एवं प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के पालन की आवश्यकता। छत्तीसगढ़ राज्य के जीएसटी अधिकारियों द्वारा सीजीएसटी अधिनियम की धारा 71 के अनुचित उपयोग कर तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न करने के संबंध में। ई वे बिल के संबंध में। ई वे बिल में लिपि की त्रुटि पर लगने वाले पेनाल्टी के संबंध में। नया रजिस्ट्रेशन एवं संशोधन में देरी के संबंध में।
श्री थौरानी ने बताया कि बिना उचित कारण स्पष्ट किया डिमांड नोटिस डीआरसी 07 जारी करना। रिफंड आवेदनों का तेज सीमा पर निराकरण न होना। जीएसटी नंबर कैंसिलेशन के लिए दाखिल आवेदनों का लंबे समय तक शिकार न होना। जीएसटीआर 3बी रिटर्न विलंब से दाखिल करने के मामलों में धारा 125, सीएसटी अधिनियम, 2017 के अंतर्गत दंडात्मक नोटिस जारी करने के संबंध में।
श्री थौरानी ने बताया कि श्री जैन ने प्रिंसिपल कमिश्नर श्री पराग चकोर बोरकर से भेंट की और उनसे चेंबर भवन में एक भव्य जीएसटी महाकुंभ के आयोजन का विनम्र निवेदन किया। श्री जैन ने इस बात पर जोर दिया कि चेंबर भवन एक ऐसा उपयुक्त स्थान है जहाँ एक बड़े पैमाने पर जीएसटी से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और विशेषज्ञों के साथ सीधा संवाद सत्र आयोजित किया जा सकता है।


