कारोबार
रायपुर, 22 जून। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज आयुक्त कार्यालय, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) जीएसटी भवन, रायपुर में जीएसटी दिवस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। टीम कैट ने श्री पराग चकोर बोरकर, प्रिंसीपल कमिश्नर, सेन्ट्रल जीएसटी, से मुलाकत कर जीएसटी दिवस कॉन्क्लेव हेतु कैट के सुझाव का ज्ञापन सौंपा।
श्री पारवानी ने बताया कि यह कॉन्क्लेव भारत में वस्तु एवं सेवा कर व्यवस्था के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य व्यापार संघों, कर पेशेवरों, उद्योग हितधारकों और नीति निर्माताओं के बीच सार्थक संवाद के लिए एक मंच प्रदान करना है। सत्र जीएसटी की उपलब्धियों, वर्तमान चुनौतियों और सरलीकरण तथा व्यापार करने में आसानी की दिशा में भविष्य की रूपरेखा पर केंद्रित होंगे। व्यापार को मार्गदर्शन देने और जीएसटी ढांचे के तहत हितधारकों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को संबोधित करने के लिए समर्पित बातचीत भी शामिल था।
कैट का जीएसटी हेतु सुझाव-समय पर अपील दाखिल न कर पाने वाले मामलों में क्षमादान प्रदान करने एवं लंबित के लिए राहत प्रदान करने संबंधी अनुरोध। धारा 149 का क्रियान्वयन भरोसेमंद करदाताओं की पहचान करने के लिए जीएसटी अनुपालन रेटिंग का उपयोग करना।


