कारोबार
रायपुर, 17 जून। सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि नए शिक्षा सत्र के पहले दिन आज माधवराव सप्रे शाला में भी शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। पहले दिन आने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ मुंह मीठा कराया गया।
श्री मालू ने सभी बच्चों व शाला परिवार का स्वागत करते हुए बताया कि नया शैक्षणिक सत्र आप सभी के लिए सुखद व प्रगतिकारक हो। समिति शाला के विकास के लिए सतत प्रयासशील है। आप सभी ने उसी के अनुरूप शिक्षा, खेल,विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया है और आगे हम शाला को सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करेंगे।
श्री मालू ने छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान की कमी की मांग को तत्काल स्वीकृत करते हुए सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जोन क्रमांक 4 के अध्यक्ष एवं पार्षद श्री मुरली शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए शाला की समस्याओं के निराकरण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
श्री मालू ने यह भी बताया कि प्राचार्य डॉक्टर अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं ने अच्छे परिणाम दिए हैं, इसी के साथ खेलों में नेशनल तक खेलने गए हैं और वहां अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।


