कारोबार

सीआईआईसी के तीसरा अधिवेशन में हृदय रोग उपचार उन्नत तकनीकों पर होगा मंथन
16-Jun-2025 3:23 PM
सीआईआईसी के तीसरा अधिवेशन में हृदय रोग उपचार उन्नत तकनीकों पर होगा मंथन

रायपुर, 16 जून। सेंट्रल इंडिया इंटरवेंशनल काउंसिल ने बताया कि हृदय रोगों के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों और नवाचारों पर आधारित सेंट्रल इंडिया इंटरवेंशनल काउंसिल का तीसरा वार्षिक अधिवेशन 14 और 15 जून 2025 को रायपुर के होटल मेफेयर में आयोजित किया जा रहा है। यह अधिवेशन हृदय रोगों के इलाज में क्रांतिकारी तकनीकों, आधुनिक उपकरणों और उपचार की नई दिशाओं पर केंद्रित रहेगा।

काउंसिल ने बताया कि विश्वस्तरीय तकनीकों पर होंगे व्याख्यान एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार हृदय रोग के केस का सीधा प्रसारण। अधिवेशन में कार्डियोलॉजिस्ट आधुनिकतम इंटरवेंशनल तकनीकों जैसे कि (ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वॉल्व इम्प्लांटेशन) और मिट्राक्लिप, जो बिना चीर-फाड़ के हृदय के वॉल्व से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रदान करते हैं, पर विस्तृत व्याख्यान देंगे।

काउंसिल ने बताया कि स्टेंटिंग के बाद दोबारा प्लाक जमने की समस्या को रोकने के लिए ड्रग इल्यूटिंग बैलून और बायोडिग्रेडेबल स्टेंट जैसी नवीन तकनीकों पर भी चर्चा होगी, एवं छत्तीसगढ़ में पहली बार हृदय रोग के इलाज का सीधा प्रसारण होगा जिसमें मेकाहारा(एडवांस कार्डियक सेंटर रायपुर) से लेजऱ एंजियोप्लास्टी, एस.एम.सी हार्ट इंस्टिट्यूट सेंटर रायपुर से रोटेशनल आथ्रेक्टमी एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर से ऑर्बिटल आथ्रेक्टमी के केस पर सीधा प्रसारण भी होगा।

 

काउंसिल ने बताया कि  इसके अलावा, हृदय की धमनियों में जमा कैल्शियम को हटाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली लेजर एंजियोप्लास्टी और आईवीएल (इंट्रावास्कुलर लिथोट्रिप्सी) बैलून पर भी विशेषज्ञ जानकारी साझा करेंगे। देशभर के 150 से अधिक विशेषज्ञ करेंगे शिरकत।

काउंसिल ने बताया कि अधिवेशन में भारत के विभिन्न राज्यों जैसे मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, भोपाल, नागपुर, विशाखापट्टनम, नासिक, इंदौर, और कटक से आए लगभग 150 वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में भी हृदय रोगों के इलाज के लिए उन्नत, सुरक्षित और किफायती तकनीकें उपलब्ध कराई जाएं।


अन्य पोस्ट