कारोबार
रायपुर में एशियाई अंडर-16 रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट
16-Jun-2025 3:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
साक्षम, सन्मिथा, शारदुल और व्रंडिका विजेता
रायपुर, 16 जून। रायपुर इंटरनेशनल टेनिस एकेडमी, जोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़ में एशियाई अंडर-16 रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2025 का सफल समापन हुआ। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ ने किया था, जिसका समर्थन छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने किया, साथ ही इसका आयोजन ऑल इंडिया टेनिस एसोसियेशन व एशियाई टेनिस महासंघ की देखराख में किया गया था।
समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ हीमांशु द्विवेदी और मानद सचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा ने किया, इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष श्री जी.एस. बंबरा, उपाध्यक्ष श्री सुशील बलानी, उपाध्यक्ष श्री राजेश पाटिल, कार्यकारिणी सदस्य श्री हेनरी सैंटियागो सहित एटीएफ पर्यवेक्षक श्री प्रबिन कुमार नायक भी मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


