कारोबार
कांकेर, 15 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं राज्य सहायक कर आयुक्त,कांकेर के द्वारा संयुक्त रूप से नगर के होटल आनंदम में जीएसटी की कार्यशाला आयोजित की गई।
श्री वासवानी ने बताया कि जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पुर्व अध्यक्ष रहें,कांकेर के व्यापारियों की हर समस्या में आधी रात को खड़े होने वाले प्रदेश चैंबर के संरक्षक एवं पुर्व विधायक रायपुर श्रीचंद सुंदरानी,छत्तीसगढ़ चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, छत्तीसगढ़ चैंबर के वाईस चेयरमैन एवं जीएसटी मामलों के बेहतर जानकार चेतन तारवानी जी जो विशेष रूप से कांकेर के व्यापारी भाइयों को जीएसटी की जानकारी देने पहुँचे थे।
श्री वासवानी ने बताया कि मंगेश कारेकर जी, संयुक्त संचालक, राज्य कर आयुक्त जगदलपुर, सुश्री अंचला गिरी जी शामिल हुईं। श्री सुन्दरानी ने बताया कि कांकेर के व्यापारियों से उनका पुराना नाता रहा हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश चैंबर के अध्यक्ष रहते हुए किस तरह से व्यापरियों के हितों के लिए काम किए उसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश वासवानी जी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स का यह बदला हुआ स्वरुप हैं जिनमें आपको व्यापारी हित के काम देखने को मिल रहें हैं। आने वाले समय में आपको व्यापारी हित के और भी बड़े बड़े कार्य देखने को मिलेंगे।


