कारोबार
रायपुर, 15 जून। कलिंगा विश्वविद्यालय़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा 2025 में उच्चतर माध्यमिक के मेधावी छात्रों के अनुकरणीय प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कलिंगा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 130 छात्रों को सम्मानित किया गया और 30 छात्रों को नकद पुरस्कार दिए गए।
विश्वविद्यालय़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि, संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. नृपराज साहू ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने प्रेरक भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की। मुख्य अतिथि, प्रेरक वक्ता डॉ. संतोष राय ने एक प्रेरक सत्र में नकारात्मक सोच से दूर रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। कैरियर एवं कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर (सीसीआरसी) के प्रबंधक श्री सौरभ बनवार ने भी एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया।
विश्वविद्यालय़ ने बताया कि शीर्ष 10 सीजीबीएसई और सीबीएसई रैंक धारकों को नकद पुरस्कार और कलिंगा विश्वविद्यालय में किसी भी स्नातक कार्यक्रम के लिए पूर्ण (100त्न) छात्रवृत्ति मिली। जिन छात्रों ने 80त्न या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें कलिंगा विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति नीति 2025 के अंतर्गत प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले थे- श्री लक्ष्य मालू - सीबीएसई - कृष्णा पब्लिक स्कूल, डुंडा - 99 प्रतिशत, श्री अखिल सेन - सीजीबीएसई - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव - 98.20 प्रतिशत।


