कारोबार

रायपुर जीएसटी बार एसो. के कंन्दोई अध्यक्ष, शर्मा सचिव
05-Jun-2025 2:45 PM
रायपुर जीएसटी बार एसो. के कंन्दोई अध्यक्ष, शर्मा सचिव

रायपुर, 5 जून। रायपुर जीएसटी बार एसोसिएशन ने बताया कि वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुई । रायपुर जी एस टी बार के सचिव अखिलेश अवधिया ने विगत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की, आय व्यय पत्रक एवं आगामी वर्ष हेतु बजट कोषाध्यक्ष सी.ए. युसूफ दाऊदी ने प्रस्तुत किया । अध्यक्ष महेश शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात् नए सदस्यों का स्वागत किया तथा एसोसिएशन के स्टडी सर्किल एवं सेमिनार के वक्ताओं का मोमेंटो द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

एसोसिएशन ने बताया कि आगामी वर्ष हेतु चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी मे डी आर, ललित बांठिया और सुरेश जैन को नियुक्त किया गया द्य नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारी मनोनीत हुए अध्यक्ष-संजय कंन्दोई, उपाध्यक्ष- मनीष बजाज एवं भाविक शाह, सचिव-प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष :- सी. ए. मौहम्मद युसूफ दाऊदी, सह सचिव :- दीपक कामटकर एवं वरुण माहेश्वरी, प्रचार सचिव :- गोपी चंद लालवानी, कार्यक्रम मे मुख्यरूप से राजेश अग्रवाल, दयाल राजपाल, आशुतोष श्रीवास्तव, गोपाल तावनीय, संतोष दुबे, सतीश अग्रवाल, इंद्र डोड़वानी, योगेश पुरोहित सहित कई कर सलाहकार उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन अलोक अग्रवाल तथा आभार प्रदर्शन सचिव प्रवीण शर्मा ने किया ।


अन्य पोस्ट