कारोबार

जीएसटी कमिश्नर से समस्याओं पर चेंबर की चर्चा
05-Jun-2025 2:31 PM
जीएसटी कमिश्नर से समस्याओं पर चेंबर की चर्चा

रायपुर, 5 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी कार्यालय, नया रायपुर में जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा से मुलाकात कर त्रस्ञ्ज से संबंधित व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया तथा मुख्य 11 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा तथा जिसमें विभिन्न मुद्दे शामिल थे जैसे त्रस्ञ्ज के आदेश जीएसटी के द्वारा व्यापारियों तक पहुंचते हैं चूंकि स्थानीय व्यापारी लंबे समय तक जीएसटी चेक नहीं कर पाते इसलिए अक्सर उन्हें आदेश देखने में देर हो जाती है और अपील का समय निकल जाता है।

श्री थौरानी ने बताया कि इसे लेकर चेम्बर को आश्वासन दिया गया कि आगे से पोस्ट के द्वारा हार्ड कॉपी भी भेजी जाएगी जिससे यह समस्या न हो। इसके साथ ही चेम्बर ने कहा कि त्रस्ञ्ज के अंतर्गत सर्वे या रेड आदि की कार्रवाई होती है तो अधिकारी व्यापारी पर अत्यधिक दबाव बनाते हुए दहशत का माहौल बना देते हैं जिससे व्यापारियों को बहुत समस्या होती है। इसपर चेम्बर को आश्वासन मिला कि अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे दहशत का माहौल न बनाएं और सही धारा का प्रयोग कर कार्यवाही करें।इसके अलावा चेम्बर ने कहा कि अक्सर छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण धारा 129 के अंतर्गत 200 प्रतिशत की पैनल्टी लगा दी जाती है जबकि वर्ष 2018 में यह सर्कुलर आ चुका है कि छोटी-छोटी त्रुटियों के लिए सिफऱ् 1 हजार रुपए की पैनल्टी लगाई जानी चाहिए।

 

श्री थौरानी ने बताया कि इसपर जीएसटी कमिश्नर ने अधिकारियों को आदेश दिया कि त्रुटियों पर कार्रवाई करें लेकिन इस प्रकार की छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण 200 प्रतिशत की पैनल्टी न लगाए बल्कि 1 हजार रुपए की पैनल्टी लगाएं। इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल और जीएसटी के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई।  इस दौरान जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के साथ श्री टीएल ध्रुव (स्पेशल कमिश्नर), श्री दीपक गिरी जी (ज्वाइंट कमिश्नर क्चढ्ढ), श्री नरेंद्र वर्मा जी (ज्वाइंट कमिश्नर इंफोर्समेंट), श्री नूरेंद्र पटेल जी (डिप्टी कमिश्नर इंफोर्समेंट) भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट