कारोबार

श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट और रायपुर सराफा एसो. का एचएसआरपी प्लेट कैंप आयोजित
05-Jun-2025 2:29 PM
श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट और रायपुर सराफा एसो. का एचएसआरपी प्लेट कैंप आयोजित

रायपुर, 5 जून। श्री ऋषभ मंदिर ट्रस्ट एवं रायपुर सराफा एसोसिएशन ने बताया कि उनके द्वारा  एचएसआरपी प्लेट के लिए दो दिवसीय कैंप* का आयोजन किया गया, जिसमें आरटीओ विभाग से आरटीओ आशीष देवंगन, असिस्टेंट आरटीओ प्रतिक शुक्ला , सुषमा वर्मा,स्वाति चंद्राकर पायल निर्मलकर,युवराज निर्मलकर, सत्यम महाराज ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

 

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जैन ऋषभ ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय कांकरिया,अभय भंसाली नरेश बैदमुथा,उज्जवल झाबक,राजेन्द्र गोलछा व सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली सचिव दीपचंद कोटडिय़ा कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा उपाध्यक्ष हरीश डागा सुनील सोनी सह सचिव प्रवीण मालू दिलीप टाटिया एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित होकर इस आयोजन मे अपनी सेवाएं प्रदान की।  यह आयोजन जैन समाज एवं समस्त सराफा व्यापारियों की सुविधा के लिए* किया गया , ताकि आम जनों को अपनी गाडिय़ों के लाइन में खड़े होकर दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना न करना पड़े।


अन्य पोस्ट