कारोबार

ड्राइवरों-कंडक्टरों को आपातकालीन प्रतिक्रिया, प्राथमिक उपचार और सडक़ सुरक्षा जागरूकता
05-Jun-2025 2:28 PM
ड्राइवरों-कंडक्टरों को आपातकालीन प्रतिक्रिया, प्राथमिक उपचार और सडक़ सुरक्षा जागरूकता

जेपी इंटरनेशनल और रेड क्रॉस का संयुक्त शिविर

कांकेर, 5 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, कांकेर जिला शाखा ने जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल, सरंगपाल, कांकेर, छत्तीसगढ़ में कंडक्टरों और ड्राइवरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कांकेर जिले के कलेक्टर  निलेश महादेव क्षीरसागर एवं सचिव डॉ महेश सांडिया के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रतिनिधि अनुपम जोफर, जिला संगठक पवन कुमार सेन और वालंटियर राहुल साहू ने किया।

स्कूल ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य कंडक्टरों और ड्राइवरों को प्राथमिक उपचार, आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता, प्राथमिक चिकित्सा तकनीकें और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के निदेशक श्री शंकर गिदवानी ने कहा, यह प्रशिक्षण हमारे ड्राइवरों और कंडक्टरों को आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। हम रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर सामाजिक जागरूकता और मानवीय सेवा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

अनुपम जोफर ने बताया कि हमारा उद्देश्य ड्राइवरों और कंडक्टरों को सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ आपातकाल में जीवन रक्षा के लिए तैयार करना है। पवन कुमार सेन ने कहा, रेड क्रॉस सोसाइटी का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। तत्पश्चात प्रशिक्षकों द्वारा प्राथमिक उपचार की तकनीकों, जैसे सीपीआर और घावों की देखभाल, को व्यवहारिक रूप से समझाया।


अन्य पोस्ट