कारोबार

अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण सोना और चांदी में लगातार बढ़त हो रही-मालू
03-Jun-2025 3:03 PM
अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण सोना और चांदी में लगातार बढ़त हो रही-मालू

रायपुर, 3 जून। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि सोने और चांदी के भाव में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण लगातार बढ़त हो रही है सोना आज 100300रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 102600 प्रति किलोग्राम हो गई श्रीमालू ने बताया कि कल यूक्रेन द्वारा रूस पर बड़ा हमला किया गया।

 

श्री मालू ने यह भी बताया कि यह भी दावा किया गया की यूकेनको अत्यधिक क्षति पहुंचाई गई है इसके साथ ही आज सवेरे रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया और रूस नेभी दावा किया कि उसके हमले से यूक्रेन को बड़ा नुकसान हुआ है इस युद्ध के लंबे चलने एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिताके वातावरण होने से सोने और चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई सोना एक माह में 3700 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 6400 प्रति ग्राम की वृद्धि हुई।


अन्य पोस्ट