कारोबार

नि:स्वार्थ भाव से डॉ. सतीश सूर्यवंशी सेवा में लगे रहें-मुख्यमंत्री
02-Jun-2025 3:00 PM
नि:स्वार्थ भाव से डॉ. सतीश सूर्यवंशी सेवा में लगे रहें-मुख्यमंत्री

सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल से मजदूरों को त्वरित इलाज-जायसवाल

एसएमसी मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन

रायपुर, 2 जून। एसएमसी हॉस्पिटल के डॉ. सतीश सूर्यवंशी ने बताया कि धरसींवा में 28 मई बुधवार को एस. एम. सी मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन विष्णु देव साय, मा.श्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. डॉ. चरण दात मंहत नेता प्रतिपक्ष, (छ.ग.), विशेष अतिथि के रूप में मा. नारायण चंदेल- पूर्व-नेता प्रतिपक्ष, (छ.ग.),  मा. अनुज शर्मा- विधायक, धरसींवा (छ.ग.), मा. संजय श्रीवास्तव - अध्यक्ष, छ.ग. सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन, मा. छगन लाल मुंदड़ा पूर्व प्रदेश मंत्री, भाजपा (छ.ग.) धरसिवा के पंच ,सरपंच सहित प्रदेश के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विष्णु देव साय ने डॉ सतीश सूर्यवंशी को बधाई देते हुए ऐसे ही नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा में लगे रहने को कहा, उन्होंने ऐसे रूरल एरिया में सर्वसुविधा युक्त अस्पताल खोलने पे तारीफ करते हुए कहा कि ये इंडस्ट्रियल एरिया है यहां एक्सीडेंट के केसेस बहुत होते है ऐसे में ये हॉस्पिटल यहां के लोगो के लिए वरदान साबित होगा ।

डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि श्याम जायसवाल व अन्य अतिथियों ने  एस. एम. सी मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा समाज के प्रति की गयी अतुलनीय सेवा के लिए बधाई देते हुए कहा इंडस्ट्रियल एरिया में इमरजेंसी केसेस ट्रॉमा केसेस बहुत आते है यहाँ पे इतना इतना सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल होने से यहाँ के लोगो को बहुत राहत मिलेगी अब किसी मजदूर के इलाज में देरी नहीं होगी ।

 

डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि एस.एम.सी मल्टीस्पेसिलिटी 60 बिस्तरों के हॉस्पिटल में 24&7 ट्रॉमा केयर की सुविधा रहेगी । यहाँ 14 बिस्तरीय ढ्ढष्ट भी है मरीजों को आईवीएफ रिसर्च के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त मल्टीस्पेशलिटी कार्डियक, हाई रिस्क ऑब्स्टेट्रिक, गाइनी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, जनरल न्यूरो सर्जरी, ट्रामा, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, नेफोलॉजी (डायलिसिस), यूरोलॉजी, गॅस्ट्रोएंटरोलॉजी, इंटेंसिव केयर, फिजियोथेरेपी एवं डायटेटिक्स सेंटर की सुविधाएं मिल सकेंगी।

डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि यहां पर अत्याधुनिक तकनीक से तैयार मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर भी उपलब्ध है। आगे हम किडनी ट्रांसप्लांट, ज्वाईन्ट रिप्लेसमेंट एवं लीवर ट्रांसप्लांट की भी सुविधा उपलब्ध को विशेष तौर करवाएंगे महिलाओं को नि:संतानता रोग के इलाज हेतु आईवीएफ सुविधाओं के साथ सभी गायनी प्रक्रियाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।


अन्य पोस्ट