कारोबार

रायपुर, 1 जून। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 20वीं क्षेत्रिय रेल्वे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की प्रथम बैठक महाप्रबंधक तरूण प्रकाश की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण एवं संहयोगात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई।
कैट न बताया कि बैठक में सासंद विजय बघेल , दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे क्षेत्रिय रेल्वे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिर्ति ंक्रष्टष्ट समीर कांत माथुर ने इस बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की समस्त उपलब्धियों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप र्से ंक्रष्टष्ट के सभी सदस्यों के सुझाव एवं सहयोग से रेल्वे द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं के विकास कार्य कर रहा है, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, का पुर्न: विकास तथा अन्य स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है।
कैट ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे क्षेत्रिय रेल्वे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिर्ति ंक्रष्टष्ट के सदस्य श्री लोकेश साहू ने रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए निम्न सुझाव दिये। अंतराज्यीय बस स्टेण्ड भांठागांव में रेल्व टिकिट बुकिंग कांउटर खुलनी चाहिए। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है। जिसमें से कई यात्री आगे की यात्रा ट्रेन से करते है। जिनके लिए सुविधा हो जायेगी।
कैट ने बताया कि करोना काल में जो ट्रेन का संचालन अभी तक नहीं हुआ है। वो सभी ट्रेन संचालित किया जाये। सिक्ख समुदाय का विशेष आग्रह है कि पंजाब के लिये अत्योंदया एक्सप्रेस चालू किया जाये जो रविवार को जाती थी। रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 07 में वेटिंग हॉल एवं बैठने की उचित व्यवस्था की जाये।