कारोबार

व्यापारियों के हित में कार्य करने सबका सहयोग है जरूरी, साथ चेंबर को देंगे नई ऊंचाई-थौरानी
01-Jun-2025 5:51 PM
व्यापारियों के हित में कार्य करने सबका सहयोग है जरूरी, साथ चेंबर को देंगे नई ऊंचाई-थौरानी

नवगठितों का परिचय और प्रमाण पत्र वितरण संपन्न

रायपुर, 1 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में व्यापार की अपार संभावनाएं, जानकारी के आभाव में छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी शासन की सुविधाओं से वंचित न हो इसके लिए कार्यशाला का करेंगे आयोजन, सब मिलकर विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में देंगे योगदान। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय, रायपुर में चेंबर के नवगठित पदाधिकारियों का परिचय सम्मेलन तथा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री थौरानी ने बताया कि संरक्षक मंडल से सलाह लेकर इसे कार्यकारिणी की पहली बैठक भी घोषित की। इस दौरान चेंबर के कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि भी की गई तथा चेंबर में 200 से अधिक नए सदस्यों को जोड़ा गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवगठित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर सभी को बधाई देते हुए चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करता आया है आगे भी हम सब पूरी ताकत के साथ व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा और उसे मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और इसके लिए मुझे सभी नवगठित पदाधिकारीगण और व्यापारी साथियों के साथ की जरूरत है, मुझे विश्वास है कि आप सभी का सहयोग और समर्थन मुझे मिलता रहेगा।

श्री थौरानी ने बताया कि  छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी साथियों को शासन की बहुत सी सुविधाओं का लाभ जानकारी के अभाव में नहीं मिल पाता है इसके लिए हम आने वाले समय में चेंबर में कार्यशाला का आयोजन करते रहेंगे जिससे सभी व्यापारियों को आवश्यक जानकारियां मिलती रहें और चेंबर से न केवल समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य हो बल्कि व्यापार और व्यापारियों के विकास के लिए भी हर संभव प्रयास हो सके।

श्री थौरानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने वोकल फॉर लोकल को स्पोर्ट करने का आव्हान किया है जो निश्चित ही विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा, हमारे छत्तीसगढ़ में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं, यह भ्रम है कि यहां केवल स्टील फैक्ट्री, राईस मिल और दाल मिल का ही व्यापार सफल हो सकता है जबकि छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में व्यापार की सफलताओं की खूब संभावनाएं हैं, हम सभी को साथ मिलकर सही रणनीति के साथ कार्य करना है और विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान देना है।

श्री थौरानी ने बताया कि बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं चेम्बर के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के पिताश्री रामजी लाल अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।


अन्य पोस्ट