कारोबार

चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित
रायपुर, 30 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के मनोनित कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि गोल बाजार व्यापारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धनराज जैने महामंत्री में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी का आभार व्यक्त किया।
श्री वासवानी ने बताया कि मालवीय रोड व्यापारी संघ के महामंत्री एवं गोल बाजार व्यापारी महासंघ के प्रमुख सलाहकार को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में कार्यकारीअध्यक्ष पद की नियुक्ति दे कर गोल बाजार को चेंबर के प्रमुख पद पर दायित्व दिया जिसका गोल बाजार महा व्यापारी संघ आभार व्यक्त ककरता है हमेशा गोल बाजार के मुद्दों का शासन प्रशासन से मिलकर सेतु का कार्य करने में सहयोग किया है और वह हमेशा व्यापारियों के लिए गोल बाजार व्यापारी संघ के लिए खड़े रहते हैं हम राजेश् वासवानी का स्वागत से करते हे उन्हें बधाई देते देते है।
श्री वासवानी ने बताया कि अध्यक्ष धनराज जैन , कार्यकारी अध्यक्ष अजय देवगान, परवेज शुकीलुदीन कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता रत्नेश गुप्ता बंशी माखीजा खान साहिब सुरेश जादवानी भरत प्रधाननी विवेक प्रधाननी शमिल थे।