कारोबार

Ola की Sales पर बड़ा सवाल! फरवरी के आंकड़ों पर क्यों मचा है बवाल? सरकार ने भेजा Notice!
28-May-2025 11:24 AM
Ola की Sales पर बड़ा सवाल! फरवरी के आंकड़ों पर क्यों मचा है बवाल? सरकार ने भेजा Notice!

Ola Electric के February sales numbers पर विवाद (controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है, figures जारी होने के पांच हफ्ते बाद भी। केंद्र सरकार के कई letters और media reports के बाद, company द्वारा report किए गए sales figures और vehicle registration के centralized data के बीच भारी अंतर (discrepancy) पर बहस जारी है। यह विवाद (dispute) तब और गहरा गया जब पता चला कि Ola Electric ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) को दिए अपने जवाब में उन vehicles को भी शामिल कर लिया था जो launch भी नहीं हुए थे, जबकि company ने February महीने के लिए 25,000 units की sales बताई थी।

9 April को, Ola ने exchanges को दिए अपने बयान में clear किया कि February की sales announcement "confirmed orders" पर based थी। "Clearly, February 2025 के sales figures असली customer demand को दिखाते हैं। इन orders में से लगभग 90% order placement के समय fully paid थे। इसमें हमारे new products, Gen 3 और Roadster X, के customer orders शामिल हैं, जो February 2025 के दौरान पूरी खरीदारी के लिए available थे (सिर्फ pre-booking नहीं)," Ola ने कहा।

कैसे शुरू हुआ विवाद? (How did the controversy start?)
यह पूरा विवाद, numbers में गड़बड़ी और सरकारी notice तब शुरू हुए जब Ola Electric ने vehicle registration companies के साथ contract खत्म कर दिया और इस काम को February में in-house कर लिया। Registration process में अचानक इस change ने देशभर के RTOs के साथ इसके relations को disturb कर दिया और VAHAN data ने दिखाया कि company February में competitors से काफी पीछे थी। लेकिन company ने इसके opposite बयान दिया, जिससे यह controversy शुरू हो गई।

क्या है पूरा मामला? (What's the whole issue?)

  • 28 February, 2025: Ola Electric ने exchanges को inform किया कि उसने एक press release जारी की – "Ola Electric ने February 2025 के दौरान 25,000 units बेचीं; EV 2Ws में 28% से अधिक market share के साथ leadership बनाए रखी।"

  • 1 March, 2025: VAHAN data दिखाता है कि February के दौरान Ola Electric vehicles की registration संख्या सिर्फ 8,649 थी।

  • 18 March, 2025: अगले दो हफ्तों में, इन numbers के बीच भारी अंतर – Ola का 25,000 unit sales का claim और registered vehicles की संख्या जो उस number का सिर्फ one-third थी – एक बड़े विवाद में बदल गया।

बढ़ा चढ़ा कर बताए Sales के आंकड़े? (Inflated Sales Figures?)
Central Motor Vehicle Act के अनुसार, एक vehicle को dealer द्वारा delivery से पहले registered किया जाना चाहिए। दूसरे शब्दों में, एक un-registered vehicle बेचा नहीं जा सकता। Ola Electric पर investors को गुमराह करने के लिए sales figures को inflate करने का आरोप है।

मंत्रालय ने मांगा जवाब (Ministry seeks answers)

  • 21 March, 2025: Ola Electric ने MORTH के सवालों का जवाब दिया। February महीने में बेचे गए विभिन्न models के Ola e-scooters की संख्या पर सवाल का जवाब देते हुए, company ने विभिन्न models का
    details देते हुए एक table प्रस्तुत की, जिसमें 25,207 units के ‘confirmed orders’ दिखाए गए।

  • 21 March, 2025: MORTH, Ola Electric के ‘confirmed orders’ को sales के रूप में present करने से satisfied नहीं है। मंत्रालय ने Ola Electric को एक show-cause notice भेजा है और और ज्यादा information मांगी है।


अन्य पोस्ट