कारोबार

जीएसटी विभाग संग राजनांदगांव चेंबर कार्यशाला
27-May-2025 2:37 PM
जीएसटी विभाग संग राजनांदगांव चेंबर कार्यशाला

राजनांदगांव, 27 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, राजनांदगांव इकाई की जीएसटी अधिकारी के साथ जीएसटी संबंधी कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें चेंबर के वरिष्ठ सदस्य श्री खूबचंद पारख जी, इकाई अध्यक्ष कमलेश बैद जी, उपाध्यक्ष आलोक बिंदल जी, मंत्री तरुण लहरवानी जी, भीमन धनवानी जी समेत अनेकों पदाधिकारी और व्यापारीगण शामिल हुए।

 


अन्य पोस्ट