कारोबार

रायपुर, 27 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि रायपुर के सड्डू में नवनिर्मित निजी अस्पताल इट्सा के उद्घाटन में वे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की शुरुआत पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि 350 बिस्तरों वाला यह नवनिर्मित अत्याधुनिक अस्पताल अच्छी सुविधाओं के साथ मरीजों को सेवाएं प्रदान करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
श्री थौरानी ने बताया कि अस्पताल के सभी विभागों में मरीजों के अनुकूल वातावरण और सहूलियत का विशेष ध्यान रखा गया है, खासकर अस्पताल का पीडियाट्रिक विभाग (बच्चों का विभाग) अत्यन्त सुविधायुक्त निर्मित किया गया है जिससे एक अनुकूल वातावरण में अच्छी सुविधाओं के साथ बच्चों का बेहतर उपचार हो सके। अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सराहनीय है, मुझे विश्वास है कि यह अस्पताल छत्तीसगढ़ के साथ पूर्वी मध्यप्रदेश और पश्चिमी ओडि़शा के लोगों के लिए भी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र बनेगा तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।