कारोबार

अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष छाबड़ा को कैट ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
27-May-2025 2:35 PM
अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष छाबड़ा को कैट ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर, 27 मई।  व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट का प्रतिनिधी मंडल अमरजीत सिंह छाबडा से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

श्री पारवानी ने बताया कि कैट टीम ने श्री अमरजीत सिंह छाबडा जी को छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने पर उनसे मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सभी वर्गों को साथ में लेकर हम देश और प्रदेश को विकसित बनाने में अपना सहयोग दें। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सभी तक पहुंचें। जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, विक्रम सिंहदेव, भरत जैन, अवनीत सिंह, विजय पटेल, जयराम कुकरेजा, हरसुख पटेल, रतनदीप सिंह, बी.एस. परिहार, रोनक पटेल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट