कारोबार

भाटिया बने संरक्षक
रायपुर, 27 मई। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स निर्वाचित अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि अपनी टीम का विस्तार करते हुए आज व्यापार जगत की कई हस्तियों को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम में जोड़ा। टीम में पूर्व विधायक व चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी के साथ ही श्री बलदेव सिंह भाटिया, श्री खूबचंद पारख,श्री शिवराज भंसाली ,श्री मगन भाई पटेल ,श्री चतुर्भुज अग्रवाल, श्री यु एन अग्रवाल, संरक्षक मंडल में शामिल किए गए हैं।
श्री थौरानी ने बताया कि चेयरमैन के रूप में छत्तीसगढ़ दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और व्यापार जगत के ऐसे व्यक्तित्व जो आपसी समझौते के लिए प्रसिद्ध है श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल को चेयरमैन का दायित्व दिया गया है। एकमात्र वाइस चेयरमैन के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट और कर सलाहकार श्री चेतन तारवानी भी चेंबर के विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में श्री राधा किशन सुंदरानी, श्री राजेश वासवानी श्री ललित जैसिंग ,श्री विनय बजाज , विक्रम सिंह देव ,श्री कमल सोनी ,श्री जसप्रीत सलूजा भी अपने क्षेत्र में महारत रखते हैं।
श्री थौरानी ने बताया कि प्रमुख सलाहकार के रूप में श्री तिलोक चंद बरडिया ,श्री सरल मोदी ,श्री लाभचंद बाफना, श्री छगन मूंदड़ा ,श्री संजय रुंगटा ,श्री अरविंद जैन ,श्री राजेंद्र शर्मा ,श्री लखमशी पटेल ,श्री किशोर आहूजा ,श्री सुशील अग्रवाल ,श्री मोहनलाल तेजवानी श्री अशोक मलानी ,श्री अमर गिदवानी ,श्री जयंती भाई पटेल, श्री चंदर विधानी, श्री विजय मुकीम, श्री गुरजीत सिंह संधू, श्री विनोद तरलेजा श्री दीपक रहेजा जैसे व्यक्तित्व को जोडऩा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के गौरवशाली इतिहास को और भी गौरवान्वित करेगा।
जीएसटी विभाग संग राजनांदगांव चेंबर कार्यशाला
राजनांदगांव, 27 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, राजनांदगांव इकाई की जीएसटी अधिकारी के साथ जीएसटी संबंधी कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें चेंबर के वरिष्ठ सदस्य श्री खूबचंद पारख जी, इकाई अध्यक्ष कमलेश बैद जी, उपाध्यक्ष आलोक बिंदल जी, मंत्री तरुण लहरवानी जी, भीमन धनवानी जी समेत अनेकों पदाधिकारी और व्यापारीगण शामिल हुए।