कारोबार

भूजल संवर्धन मिशन में चेंबर ने दिया प्रेजेंटेशन
रायपुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स केप्रदेश अध्यक्ष सतीश थौारानी ने बताया कि पदाधिकारी और सदस्यगण न्यू सर्किट हाऊस, सिविल लाईन, रायपुर में आयोजित विश्व विधिक मापविज्ञान दिवस के आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री दयाल दस बघेल जी शामिल हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने की।
श्री थौरानी ने बताया कि इस दौरान चेंबर के सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।इसके साथ वे रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भू जल संवर्धन मिशन (शहरी) के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव समेत कई बड़े नेता और अधिकारीगण भी शामिल हुए।कार्यक्रम में जयशंकर गिरि ने चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से प्रेजेंटेशन दिया।
श्री थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से भू-जल और वर्षा जल के संरक्षण के लिए इस मिशन की शुरुआत हुई है। शहरों में जल संकट न हो और आने वाली पीढिय़ों के लिए भी पानी की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए भू-जल और वर्षा जल के संरक्षण की दिशा में कार्य करना आवश्यक है, प्रदेश सरकार ने इस दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया है यह अत्यंत हर्ष का विषय है।
श्री थौरानी ने बताया कि इसके लिए हम चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी समेत पूरे शासन-प्रशासन का साधुवाद करते हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जयशंकर गिरि, उपाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता जी, कपिल दोषी जी, विकास आहुजा जी, दिलीप इसरानी जी, राजू तरवानी जी व अन्य सदस्यगण शामिल हुए।