कारोबार

रायपुर, 26 मई। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि अंबेडकर अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को 8 व्हीलचेयर प्रदान की गई। अस्पताल के डॉ. संतोष सोनकर, अधीक्षक एवं डॉ अनिल बघेल, सहायक अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि इन व्हीलचेयरों से अशक्त एवं गंभीर मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांचों हेतु ले जाने में बहुत ही सहायता मिलेगी। उन्होंने इस हेतू चरामेति फाउंडेशन की सराहना भी की।
श्री ओझा ने बताया कि श्रीमती सुभाषिनी जतिंदर भनोट, श्रीमती सुनीला बेन पंड्या, डॉ. शीला गोयल, डॉ. जे. के. गोयल, श्री प्रेम नारायण सोलंकी, श्री ए. के. गांगुली, श्री घनश्याम सराठे, श्री वीरेंद्र आदिल, श्री महेंद्र भाई राठौर, श्री बनवारीलाल जी अग्रवाल, श्री वी. के. महालय जी के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके के सहयोग से व्हीलचेयर प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में डॉ. मृणालिका ओझा, रोशन बहादुर, शेखर गोस्वामी , वीरेंद्र , अनीता अग्रवाल , गौरव दुबे, जी. पी. अखिलेश आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश साहू जी ने किया एवं शुभ्रा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।