कारोबार

नई दिल्ली, 26 मई। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने बताया कि भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की छठवीं बैठक का आयोजन वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघी जी ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री अमर पारवानी ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्यापारियों की समस्याओं, समाधान और संभावनाओं पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।
श्री पारवानी ने बताया कि बैठक में देशभर के लगभग 20 राज्यों से व्यापारी प्रतिनिधि तथा 9 मंत्रालयों एवं विभागों के पदेन प्रतिनिधि (संयुक्त सचिव) उपस्थित रहे। यह बोर्ड देश की स्वतंत्रता के बाद व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित पहला राष्ट्रीय मंच है, जिसका उद्देश्य व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के कल्याण हेतु कार्य करना है। यह श्रमेव जयते की भावना को मूर्त रूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट 2025-26 की सर्वत्र सराहना की गई।
श्री पारवानी ने बताया कि बजट को समावेशी, लाभकारी और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाला बताया गया। बैठक में क्रेडिट लिमिट को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किए जाने तथा 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री किए जाने जैसे निर्णयों का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की बहादुरी और भारत की रक्षा नीति की भी सराहना की गई।
श्री पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष श्री सुनील सिंघी के नेतृत्व में 20 बिंदुओं पर आधारित आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया गया। श्री पारवानी ने बताया कि यह संकल्प भारत को न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सामाजिक और सामरिक दृष्टि से भी सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में व्यापारी संगठनों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कर वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन देने एवं दुश्मन देशों के उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प व्यापक रूप से व्यापारियों और आमजन को दिलाया जाएगा।