कारोबार

देशभर में व्यापारी कर रहे तुर्की और अजरबैजान के सामानों का बहिष्कार, छग के भी करे-थौरानी
25-May-2025 5:42 PM
देशभर में व्यापारी कर रहे तुर्की और अजरबैजान के सामानों का बहिष्कार, छग के भी करे-थौरानी

रायपुर, 25 मई।  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी ने तुर्की और अजरबैजान का विरोध करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृव वाले भारत ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलते हुए आतंकियों और उनके समर्थक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो आज तुर्की और अजरबैजान पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं।

श्री थौरानी ने बताया कि इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान की तरह ही तुर्की और अजरबैजान को भी सबक सिखाना जरूरी है और इसीलिए अब हम सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है कि हमारे सैनिकों के खिलाफ, हमारे देश के खिलाफ कदम उठाने वाले तुर्की और अजरबैजान का पूरा विरोध करें। आज देशभर में बॉयकॉट तुर्किये और बॉयकॉट अजरबैजान शुरू हो गया है, हम सभी को अपने स्तर पर तुर्की और अजरबैजान का विरोध करना है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स देश के हर विरोधी का विरोध करता है, चेंबर का अध्यक्ष होने के नाते मेरा आप सब से आग्रह है कि तुर्की और अजरबैजान का बायकॉट करें।

श्री थौरानी ने बताया कि देश भर में लोग राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इन देशों और इनके सामनों का बायकॉट कर रहे हैं। पुणे के व्यापारियों ने तुर्किये से सेब खरीदना बंद करने का फैसला किया, इसके बजाय वे हिमाचल, उत्तराखंड, ईरान और अन्य क्षेत्रों से सेब खरीद रहे हैं इसके साथ ही उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने मार्बल का आयात रोकने का सरकार से आग्रह किया है, कानपुर के व्यापारियों ने 80त्न ऑर्डर कैंसिल कर दिया है और जयपुर के कारोबारियों ने भी करोड़ों के ऑर्डर रोक दिए हैं। और भी व्यापारी अपने-अपने तरीके से इन देशों का विरोध कर रहे हैं।

श्री थौरानी ने बताया कि भारत वसुधैव कुटुंबकम की बात करने वाला देश है, 6 फरवरी, 2023 को दक्षिणी तुर्किये में आए भूकंप के बाद, भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ नाम से एक मानवीय मिशन शुरू किया, जो तुर्किये पहुंचने वाले शुरुआती विदेशी सहायता मिशनों में से एक था लेकिन आज वही तुर्किये भारत के विरुद्ध बात कर रहा है तो अब दुनिया को यह स्पष्ट करना भी आवश्यक है कि आज का मजबूत भारत दोस्तों का दोस्त है तो गोली की बात करने वालों के लिए गोले चलाना भी जनता है।

श्री थौरानी ने बताया कि तुर्की और अजरबैजान यह समझ लें कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के कदम नहीं रुकने वाले हैं। भारत का हर देशवासी राष्ट्रहित में खड़ा है भारत न तो झुकेगा, न ही रुकेगा।    


अन्य पोस्ट