कारोबार

थोक सब्जी मंडी में नि:शुल्क जल सेवा केंद्र शुरू
22-May-2025 3:49 PM
थोक सब्जी मंडी में नि:शुल्क जल सेवा केंद्र शुरू

भीषण गर्मी से राहत देने चेंबर प्रयासरत-थौरानी

रायपुर, 22 मई।  छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स केअध्यक्ष  सतीश थौरानी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स लगातार विभिन्न स्थानों पर प्याऊ स्थापित कर व्यापारियों, ग्राहकों समेत राहगीरों को राहत पहुंचने का कार्य कर रहा है।

श्री थौरानी ने बताया कि इसके तहत पिछले दिनों में रायपुर के अनेकों इलाकों में सफलतापूर्व प्याऊ लगाया जा चुका है इसी कड़ी में डूमरतराई के थोक सब्जी मंडी में भी श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति द्वारा नि:शुल्क जल सेवा केंद्र का शुभारंभ कर भीषण गर्मी में राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने नि:शुल्क ठंडा पानी का वितरण किया गया। हम लगातार सभी को गर्मी से राहत देने प्याऊ का प्रबंध कर रहे हैं और इसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी साथी पूरी लगन से अपना योगदान दे रहे हैं। मुझे प्रसन्नता है कि हम रायपुर के विभिन्न स्थानों में प्याऊ लगाने में सफल हुए हैं जिसका लाभ व्यापारी साथियों और आमजन को मिल रहा है।

 

श्री थौरानी ने बताया कि कुम्हारी, भिलाई 3 ,जवाहर मार्केट व सुपेला पहुंचे जहां क्षेत्र के व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इस दौरान चेंबर अध्यक्ष ने श्री गारगी शंकर मिश्रा जी को छत्तीगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के भिलाई नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही पंजाबी पैलेस सेक्टर 5 में चेंबर अध्यक्ष का भव्य अभिनंदन समारोह और एक देश एक चुनाव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापार, उद्योग की दृष्टि से भिलाई छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख स्थान है और यह देखकर हर्ष होता है कि यहां चेंबर के साथीगण मिलकर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।

श्री थौरानी ने बताया कि एक देश एक चुनाव को लेकर कहा कि यह राष्ट्रहित में एक बड़ा कदम साबित होगा। देश में बार-बार चुनाव होने से न केवल व्यापार में व्यवधान उत्पन्न होता है बल्कि एक बड़ी राशि भी खर्च होती है इन कारणों से देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभाव पड़ता है।इसके साथ ही विकासकार्य भी बाधित होते हैं।यदि एक बार में चुनाव संपन्न हो तो व्यापारी वर्ग समेत सभी के लिए यह लाभकारी सिद्ध होगा। इस फैसले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ा है और चेंबर का पूर्ण समर्थन है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व ने यदि देश में एक राष्ट्र एक चुनाव लागू होता है तो विकसित भारत के निर्माण में भी इसका अहम योगदान साबित होगा।


अन्य पोस्ट