कारोबार

आतंकवाद पर विजय के बाद रायपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में चेंबर अध्यक्ष-पदाधिकारी शामिल
20-May-2025 2:58 PM
आतंकवाद पर विजय के बाद रायपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में चेंबर अध्यक्ष-पदाधिकारी शामिल

रायपुर, 20 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देते हुए आतंकवाद पर प्रचंड प्रहार पश्चात कूटनीतिक व राजनीतिक विजय पर शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के गरिमामयी उपस्थिति में सर्व धर्म समाज द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, सतीश थौरानी जी एवं सिंपल पदाधिकारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा राष्ट्र गौरव की स्थल के साक्षी बने।

श्री थौरानी ने बताया कि तीनों सेनाओं की सरहना होनी चाहिए, यह तिरंगा यात्रा न केवल हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि यह उन वीर शहीदों को भी हमारी श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हम सभी को मिलकर इस शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा। चेंबर हमेशा से ही राष्ट्रहित और सामाजिक सद्भाव के लिए कार्यरत रहा है। आम नागरिकों के साथ कदमताल करते हुए राष्ट्रीय ध्वज लहराया और इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने। उन्होंने युवाओं से देश के विकास और सुरक्षा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। यात्रा में शामिल नागरिकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ देशभक्ति का जोश दिखाया।

श्री थौरानी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्व चेंबर अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी, चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, महामंत्री श्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंग सलूजा, शंकर बजाज, कन्हैया गुप्ता, लोकेश चंद्रकांत जैन, जनक वाधवानी, राजू भाई तारवानी, मनोज जैन, जवाहर थौरानी, गोविंद माहेश्वरी, अशोक छेतिजा, अमर गिदवानी,  कपिल दोशी, विकास आहूजा,  स्वाधीन जैन, गोविंद वाधवानी, शक्ति अग्रवाल, अशोक मलानी, लालचंद गुलवानी मुख्य रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट