कारोबार

जीके इलेक्ट्रिक ने दी 3000+ वाहनों की डिलीवरी, ग्राहकों को मिली मुफ्त सेवाएं
20-May-2025 2:57 PM
जीके इलेक्ट्रिक ने दी 3000+ वाहनों की डिलीवरी, ग्राहकों को मिली मुफ्त सेवाएं

मेगा सर्विस कैंप और लोन एक्सचेंज मेला

रायपुर, 20 मई। जी के मोटर्स की रायपुर डीलरशिप के सीईओ संजय पंजाबी ने बताया कि 3000+ खुशहाल ग्राहको के उपलक्ष्य में जी के इलेक्ट्रिक की रायपुर डीलरशिप, भाटागांव में 18 मई से 20 मई 2025 मनाया गया सर्विस कैम्प एवम लोन एक्सचेंज मेला । इस मौके पर यह उन्होंने अपने 3000+ खुशहाल ग्राहको के लिए नि:शुल्क बैटरी चेकअप, जनरल चेकअप, इलेक्ट्रिकल चेकअप एवम नि:शुल्क डिस्टिल्ड वाटर टॉप अप प्रदान किया। इस मौके पर ग्राहको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया।

 

श्री पंजाबी ने बताया कि इस अवसर पर कंपनी ने स्पेयर पार्ट्स पर 5त्न और लेबर चार्ज पर 25त्न की छूट भी दिया। जी के मोटर्स अपने ग्राहको को रूटीन मेंटेनेंस के अनेक फायदे बताए और गाड़ी के रखरखाव का भी जनरल टिप्स दिया गया। जी के मोटर्स अपने ग्राहको के प्रति समर्पण और सेवाओं की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है । हमें अपने 3000+ ग्राहकों के विश्वास और निष्ठा पर गर्व है, जिसने हमें इस उपलब्धि तक पहुंचने में सक्षम बनाया है। संजय पंजाबी जी ने बताया की यह आयोजन हमारे ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने और उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करने का अवसर था ।


अन्य पोस्ट