कारोबार

रायपुर, 20 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि गर्मियों में सबसे अधिक जरुरी होता है पानी, इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स पिछले कई दिनों से लगातार विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का प्रबंध कर रहा है। इसी के अंतर्गत 16 मई को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के नर्मदा पारा, महादेव घाट रोड व्यापारी संघ, सुंदर नगर और जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ पंडरी ने प्याऊ का उद्घाटन किया।
श्री थौरानी ने बताया कि नर्मदा पारा में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व छत्तीसगढ़ कन्फेक्शनरी एसोसियेशन के द्वारा लगाए गए प्याऊ का उद्घाटन कर चेंबर अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी ने कहा कि हम लगातार विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का प्रबंध कर रहे हैं जिससे इस भीषण गर्मी में स्थानीय व्यापारी साथियों को तो पानी की सुविधा उपलब्ध हो ही रही है इसके साथ ही आने-जाने वाले राहगीरों को भी इससे बहुत राहत मिल रही है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा व्यापारियों की सहूलियत के लिए कार्य करता है लेकिन हम जहां व्यापार करते हैं वह स्थान भी हमारा अपना है और लोग भी हमारे अपने हैं इसीलिए जब भी हमें अवसर मिलता है तो हमारा प्रयास होता है कि स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीयजन के हित में भी कुछ कर सकें।