कारोबार

सफलता के लक्ष्य हासिल कर सतत् कायम रखना सफल संस्थान की पहचान-ज्ञान गंगा
19-May-2025 2:44 PM
सफलता के लक्ष्य हासिल कर सतत् कायम रखना सफल संस्थान की पहचान-ज्ञान गंगा

10 वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत

रायपुर, 19 मई। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी की प्राचार्या ने बताया कि सफलता के ऊँचे लक्ष्यों का निर्धारण करना उन लक्ष्यों को हासिल करना और प्राप्त सफलता को सतत् कायम रखना यही एक सफल संस्थान की पहचान होती है।

प्राचार्या ने बताया कि इस कसौटी में मध्यभारत का ख्यातिलव्ध विद्यालय ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी, रायपुर हमेशा खरा उतरा है। सफलता के नित-नये आयामों का प्राप्त करते हुये इस वर्ष भी केन्द्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने सफलता की नई कहानी लिख दी है। इस वर्ष विद्यालय के 196 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं के परीक्षा में सम्मिलित हुये थे जिसमें 29 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित कर सफल हुए है और 110 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किए है।

 

प्राचार्या ने बताया कि छात्रों का यह अद्वितीय परीक्षाफल उनकी संकल्प शक्ति का द्योतक तो है ही, विद्यालय प्रबंधन के शानदार शैक्षणिक व्यवस्था का परिणाम भी है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या और शिक्षकवृंद ने कोटिश: बधाई देते हुए उनके सुखद और गरिमामय उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम-1. निश्चय सेन 98 प्रतिशत, 2. अथर्व बंसल 98 प्रतिशत, 3. जिश्नु चंद्राकर 97 प्रतिशत, 4. श्रीआंश पांडा 97 प्रतिशत, 5. मानव वासवानी 96 प्रतिशत, 6. मौली अग्रवाल 96, 7. पार्थ निशाद 96, 8. हस्ती पटेल 96 प्रतिशत।


अन्य पोस्ट