कारोबार

दंतेवाड़ा में सपनों को मिली उड़ान, एनएमडीसी छू लो आसमान ने बनाया रामशिला को जिला-टॉपर
16-May-2025 2:55 PM
दंतेवाड़ा में सपनों को मिली उड़ान, एनएमडीसी छू लो आसमान ने बनाया रामशिला को जिला-टॉपर

अब आईआईटी का सपना

दंतेवाड़ा, 16 मई। एनएमडीसी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के पोंडम गांव की 15 वर्षीया रामशिला नाग ने छत्तीसगढ़ राज्य मैट्रिक परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान और पूरे राज्य में नौवां स्थान हासिल किया है। अब उसका लक्ष्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विशेष रूप से आईआईटी मद्रास में प्रवेश लेना है।

एनएमडीसी ने बताया कि परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए रामशिला नाग कहती है- यह मेरे जीवन की सबसे खुशी का दिन है। अब मैं कक्षा 11वीं  में गणित विषय लेकर आईआईटी की तैयारी करना चाहती हूं।  एनएमडीसी के समर्थन के बिना यह सपना पूरा नहीं हो पाता। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 600 में 587 अंक हासिल कर रामशिला नाग ने 97.83 प्रतिशत के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।

 

एनएमडीसी ने बताया कि इस वर्ष का ओवरऑल पास परसेंटेज 76.53 प्रतिशत रहा, जिसमें लड़कियों ने लडक़ों से बाजी मार ली है। परिणाम बताते हैं कि लड़कियों का पास प्रतिशत 80.70 प्रतिशत रहा जबकि लडक़ों का 71.39 प्रतिशत। रामशिला ‘छू लो आसमान’ की छात्रा है, जो एनएमडीसी की सीएसआर पहल के तहत संचालित एक नि:शुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम है।

एनएमडीसी ने बताया कि यह योजना कक्षा 9से 12वी तक के छात्र को नियमित शिक्षा प्रदान करती है  और आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को नीट और  जेईई मेंस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है। यह पहल रामशिला जैसी बस्तर रीजन की कई छात्राओं के लिए एक जीवनरेखा साबित हुई है। रामशिला स्वीकार करती है- ऐसी कोचिंग हमारे जैसे परिवारों के लिए अक्सर पहुंच से बाहर होती है।  रामशिला नाग अत्यंत साधारण परिवार से आती है। उसके पिता किसान हैं और मां घर का कामकाज संभालती ( गृहणी) है।


अन्य पोस्ट