कारोबार

नशा मुक्त होकर वाहन चलाने लिया संकल्प
रायपुर, 13 मई। छत्तीसगढ प्रदेश वाहन चालक संघ के अध्यक्ष गेंदलाल साहू ने बताया कि संघ का स्थापना दिवस का कार्यक्रम बीएमएस कार्यालय पीएस सिटी न्यू चंगोरा भाटा में रखा गया। संगठन के द्वारा सभी चालकों ने नशा मुक्त चालक हो कर वाहन चलाने का संकल्प लिया और नशा मुक्त चालक अभियान पूरे प्रदेश में चलाने का संकल्प लिया।
श्री साहू ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे जिसमे प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गेंदलाल साहू लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल विश्वकर्मा महामंत्री दीपक बाग सचिव पूरन दूरियां हैरिसन रॉय रायपुर बीएमएस के जिला मंत्री रामेश्वर कन्नौजे जिला अध्यक्ष मनोज साहू अंजू शर्मा लता साहू चम्पा महानंद आदि प्रमुख रूप से संगठन के 2 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा किए गए कार्य पर चर्चा हुई।