कारोबार

एसएमसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को विशेष गर्भ संस्कार जागरूकता
13-May-2025 3:08 PM
एसएमसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को विशेष गर्भ संस्कार जागरूकता

मदर्स डे पर आयोजन

रायपुर, 13 मई। एस.एम.सी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी, जो एक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और नि:संतानता विशेषज्ञ हैं, ने बताया कि मदर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम  में गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भ संस्कार पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने गर्भ संस्कार की प्राचीन भारतीय पद्धति पर जोर देते हुए सात्विक आहार, योग, ध्यान और तनावमुक्त जीवनशैली के महत्व को बताया, जो माता और गर्भ में शिशु के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।  । वरिष्ठ  महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ममता दास ने महिलाओ को आहार के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान माता का स्वास्थ्य और भावनात्मक स्थिति शिशु के विकास पर गहरा प्रभाव डालती है।   इसके लिए सात्विक आहार, नियमित व्यायाम, और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

डॉ. मानसी पत्तेवार ने गर्भ संस्कार की प्राचीन भारतीय पद्धति पर प्रकाश डाला, जिसमें गर्भ में शिशु के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए माता के सकारात्मक विचारों, स्वस्थ आहार, योग, ध्यान, सलाह दी जाती है।


अन्य पोस्ट