कारोबार

मैक सौलिटेयर ने बढ़ाया महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम
13-May-2025 3:05 PM
मैक सौलिटेयर ने बढ़ाया महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम

रायपुर, 13 मई।  महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि हलाओं की सर्वांगीण विकास के लिए मैक  सॉलिटेयर नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम लेकर आ रहा है।  प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं एवं युवतियों के लिए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं एक बैंच में 15 अप्रेल से 30 मई तक शाम 4:00 से 5:30 तक प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित गया हैं।

 

कॉलेज ने बताया कि मैक सॉलिटेयर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं। मैक कॉलेज में महिलाओं एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशेष पहल की जा रही है- मैक ेवसपजंपतम नामक नि:शुक्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने के उद्येश्य से शुरू किया गया है।

कॉलेज ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक के रूप में मिनाक्षी  टुटेजा सैलुन से प्रतिभागीयों को मेकअप के बारे में प्रशिक्षित किया जिसमें प्रतिभागियों को विशेष जानकारी दी की मेकअप किट में प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा, काजल, ब्लश, हाइलाइटर, लिप पेंसिंल और लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए। एवं रूटीन मेकअप व ऑफिस मेकअप के बारे में बताया।


अन्य पोस्ट