कारोबार

चेहरे के तीव्र दर्द से एमएमआई नारायणा में राहत
रायपुर, 12 मई। एमएमआई नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ. घनश्याम ससापारधी ने बताया कि विशेषज्ञ न्यूरोसर्जरी प्रक्रिया ने पुराने चेहरे के दर्द से जूझ रहे मरीजों को राहत दी, जिससे एमएमआई नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर को उन्नत न्यूरोसर्जिकल देखभाल में अग्रणी स्थान मिला है। रायपुर ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीडि़त मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, सफलतापूर्वक माइक्रोवैस्कुलर डिकंप्रेशन सर्जरी की है।
डॉ. ससापारधी ने बताया कि यह एक उच्च विशेषज्ञता वाली, न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी है जो ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से होने वाले अत्यंत पीड़ादायक चेहरे के दर्द से स्थायी राहत प्रदान करती है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक पुरानी स्थिति है जिसमें चेहरे के एक तरफ अचानक, तीव्र और झटके जैसे दर्द होते हैं। यह स्थिति आमतौर पर ट्राइजेमिनल नर्व पर आस-पास की रक्त वाहिकाओं के दबाव के कारण होती है। हालांकि, दवाओं को इलाज की पहली पंक्ति माना जाता है, लेकिन कई मरीजों को उनसे राहत नहीं मिलती या दवाओं के दुष्प्रभाव होते हैं, जिसके चलते सर्जरी की आवश्यकता होती है।
डॉ. ससापारधी ने बताया कि ऐसे मामलों में माइक्रोवैस्कुलर डिकंप्रेशन एक प्रभावी और क्रांतिकारी विकल्प बनकर सामने आया है। इस प्रक्रिया में उन रक्त वाहिकाओं को सावधानीपूर्वक हटाया या पुन: स्थानांतरित किया जाता है जो ट्राइजेमिनल नर्व पर दबाव बना रही होती हैं। यह सर्जरी सामान्य संज्ञाहरण (जनरल एनेस्थीसिया) के तहत कान के पीछे एक छोटा चीरा लगाकर की जाती है, और इसमें आस-पास के ऊतकों पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है। अक्सर इस प्रक्रिया से मरीजों को तेजी से राहत और पूर्ण या आंशिक रूप से दर्द से छुटकारा मिलता है।
डॉ. ससापारधी ने बताया कि यह एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण सर्जरी है, जिसके लिए वर्षों का प्रशिक्षण और अनुभव आवश्यक होता है। इसमें अत्यधिक सटीकता की आवश्यकता होती है, डॉ. घनश्याम ससापारधी ने कहा, जिन्होंने अपने करियर में कई रूङ्कष्ठ सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं। यदि यह सर्जरी सही ढंग से की जाए, तो यह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीडि़त मरीजों को दीर्घकालिक राहत और बेहतर जीवन की गुणवत्ता प्रदान कर सकती है।
डॉ. ससापारधी ने यह सर्जरी कई मरीजों पर सफलतापूर्वक की है, और सभी मरीज सर्जरी के बाद अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने चेहरे के दर्द से काफी हद तक या पूरी तरह राहत और जीवन की गुणवत्ता में सुधार की रिपोर्ट दी है।