कारोबार

रायपुर, 10 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय, रायपुर में चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, नयापारा राजिम और भाटापारा से आए व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने अध्यक्ष सतीश थौरानी को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान अध्यक्ष सतीश थौरानी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि हम सब को मिलकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को और अधिक मजबूती प्रदान करनी है।
श्री थौरानी ने बताया कि एकता में ताकत होती है, प्रदेश में कहीं भी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के किसी भी व्यापारी साथी को कोई समस्या हो तो हम सब मिलकर उसके समाधान का प्रयास करेंगे। साथ ही अध्यक्ष सतीश थौरानी ने प्रदेश के व्यापारियों से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुडऩे की अपील की ताकि चेंबर और मजबूती के साथ प्रदेश के व्यापारियों के हित में और अधिक कार्य कर सके।
अध्यक्ष सतीश थौरानी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्य सभी वर्गों के हित में है और हमारी पहली प्राथमिकता है कि शासन की सुविधाओं का लाभ सभी व्यापारियों तक पहुंचे। इसलिए मेरा आग्रह है कि प्रदेश के सभी व्यापारी साथी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुडक़र एकजुट होकर कार्य करें।