कारोबार

रायपुर, 6 मई। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू , प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित व्यापारिक नेताओं के राष्ट्रीय सम्मेलन में एक ऐतिहासिक पल उस समय आया जब दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया को उनके अद्वितीय व्यापारिक योगदान और समर्पित सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।
श्री पारवानी और श्री दोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने श्री भरतिया को एक सेवाभावी और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कैट ने देश के कोटि-कोटि व्यापारियों की समस्याओं को मुखरता से उठाया है और समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि श्री भरतिया का कार्य व्यापारिक समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत है।
श्री पारवानी और श्री दोशी ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में देश भर से आए सैकड़ों प्रमुख व्यापारिक नेताओं की उपस्थिति में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। श्री भरतिया को मिले इस सम्मान से पूरे व्यापारी समाज में गौरव और उत्साह का वातावरण बना है। कैट छत्तीसगढ़ इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया को सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता है तथा उनके कुशल नेतृत्व में देश के व्यापारिक हितों की सतत उन्नति की कामना करता है।