कारोबार

चेंबर भवन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं व्यापारिक संघों का परिचय सम्मेलन संपन्न
04-May-2025 4:18 PM
चेंबर भवन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं व्यापारिक संघों का परिचय सम्मेलन संपन्न

रायपुर, 4 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आज दिनांक 2 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात् उपस्थित पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया।

चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने समस्त पदाधिकारियों का बड़े ही गर्मजोशी से पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया । श्री भसीन ने चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री निकेश बरडिय़ा का परिचय देते हुए नवीन जिला उपाध्यक्षों एवं जिला मंत्रियों का परिचय कराया एवं विकसित व्यापार का आधार-चेम्बर परिवार के नारे दिये।

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई भी पदाधिकारी छोटा या बड़ा नहीं है। व्यापारिक हित में हब सब मिलजुलकर कार्य करेंगे। जो भी चेम्बर का लक्ष्य होगा उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

श्रीभसीन ने बताया कि शाम 4 बजे से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ चेम्बर से संबद्ध व्यापारिक संगठनों का परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। चेम्बर पदाधिकारियों ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने कहा कि यह परिचय सम्मेलन व्यापारिक संगठनों को आपस में जोडऩे और उनके बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।


अन्य पोस्ट