कारोबार

देश के विकास में व्यापारियों के योगदान और उनके अधिकारों-समस्याओं को करेंगे उजागर-पारवानी
04-May-2025 4:07 PM
देश के विकास में व्यापारियों के योगदान और उनके अधिकारों-समस्याओं को करेंगे उजागर-पारवानी

2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष मनाएगा कैट

रायपुर, 4 मई। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू , प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक भूवनेश्वर में सम्पन्न हुई।

कैट ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) वर्ष 2025 को व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाया जायेगा है। यह वर्ष व्यापारियों के अधिकारों, देश के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विकास में उनके योगदान, और उनकी समस्याओं को उजागर करने तथा उनके सम्मान को स्थापित करने के उद्देश्य से समर्पित होगा।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव  प्रवीण खण्डेलवाल ने बताया कि व्यापारी को होनें वाली छोटी बड़ी समस्या के निदान के लिए हमेशा व्यापारी के साथ कैट मजबूती खडा रहा है। इसलिए हम आगे भी छोटे व्यापारियों के लिए और भी अधिक मजबूती के साथ खडे रहेगें। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने शुरू मे बडी रकम वाले उत्पादो के कारोबार में अधिक दिलचस्पी ले रहे थे। लेकिन अब छोटी-छोटी वस्तुओं की बिक्री भी करने लगे है, जिससे छोटे व्यापारी का व्यापार छीना जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप देश के अन्दर लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है।


अन्य पोस्ट