कारोबार

रायपुर, 3 मई। सेंट ज़ेवियर्स शाला ने बताया कि कक्षा दसवी तथा 12वीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा । इस अवसर पर शाला के संस्थापक डॉ ए एफ़ पिंटो सर तथा मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो एवं पालकों ने छात्रों का अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाला की प्रिंसिपल श्रीमति हनी साहू सभी छात्रों तथा पालकों को इस अवसर पर बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । बारहवीं कक्षा के वाणिज्य निकाय में प्रथम स्थान पर कु. अन्वेषा साव 95 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर कु. रिया पटेल 93 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर संयम बेगानी 91.75 प्रतिशत हासिल कर शाला का गौरव बढ़ाया।
शाला ने बताया कि अन्वेषा साव ने अर्थशास्त्र में 99 अंक हासिल किए रिया पटेल ने एकाउंट विषय में 98 अंक हासिल किए अंग्रेज़ी विषय में छात्रों ने 95 अंक हासिल किए । बारहवीं कक्षा के विज्ञान विषय में श्रेयांश सारस 90.5 प्रतिशत द्वितीय सौम्लय मुखर्जी 88.25 तृतीय स्थान श्रेया कुशवाहा 85.5 अंक हासिल किए।