कारोबार

स्व. ज्ञानचंद लुनिया स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा
03-May-2025 2:17 PM
स्व. ज्ञानचंद लुनिया स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा

समाया को दोहरा खिताब और विशाल-श्रेष्ठ विजेता

रायपुर, 3 मई।  राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि दिनांक  26 से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित  स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति-  प्रथम रायपुर जिला त्रैमासिक लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 कल संपन्न हुयीष श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में समाया पांडे ने सीनियर महिला एकल एवं सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालिका एकल वर्ग में  विजेता बनकर दोहरा खिताब जीता 7 सीनियर पुरुष एकल वर्ग में विशाल डेकाटे तथा सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालक एकल वर्ग में श्रेष्ठ मिश्रा विजेता बने7 प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री सार्थक शुक्ला थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी थे। 

श्री बैसवाड़े ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य निर्णायक श्री पी. एन. मजूमदार, श्री अरुण बावरिया, अजीत बेनर्जी उपस्थित थे। मंच संचालन श्री प्रवीण निरापुरे ने किया।   पिछले दो वर्षों से आयोजित रायपुर जिला मंथली लीग प्रतियोगिता के सफल संचालन के पश्चात अब इस वर्ष से इसका स्वरूप त्रैमासिक लीग में परिवर्तित किया गया है जो माह अप्रैल, माह जुलाई, माह अक्टूबर एवं माह जनवरी में आयोजित की जायेगी जिसका माह अप्रैल का पहला त्रैमासिक लीग संपन्न हुआ। 

 

श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को  रनिंग ट्राफी, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा सब जुनियर बालक एवं बालिका (हृष्ठश्वक्र-15)  एकल वर्ग के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया 7  प्रतियोगिता में चारों वर्गों में प्रथम 08 स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को पाइंट्स आबंटित किये जायेंगे।
 


अन्य पोस्ट