कारोबार

प्रगति कॉलेज में विपणन और विज्ञापन विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित
01-May-2025 1:51 PM
प्रगति कॉलेज में विपणन और विज्ञापन विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

रायपुर, 1 मई। प्रगति कॉलेज ने बताया कि वाणिज्य एवं प्रंबधन विभाग के द्वारा ‘‘ विपणन और विज्ञापन’’ विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन दिनांक 28/04/2025, सोमवार को किया गया।  इस कार्यक्रम में डॉ. जी. के. देशमुख, प्रोफेसर एवं डीन, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय, रायपुर के हैे, जिन्होनें बहुत ही सरल सहज भाषा में बताया कि विज्ञापन उत्पाद को परिभाषित करने एवं कहानी के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डॉ. देशमुख सर ने मार्केटिंग के चार प्रमुख स्तभों 4च्ेरू. प्रोडक्ट, प्रार्डस, प्लेस एवं प्रमोशन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि पांरपरिक मार्केटिंग का उपभोक्ताओं पर गहरा प्रभाव रहा है। 

डॉ. देशमुख ने बताया कि परन्तु बदलते समय में डिजिटल मार्केटिंग भी उपभोक्ताओं के मन-मस्तिष्क में अपना स्थान बनाता जा रहा है। साथ ही उन्होंने ‘‘विज्ञापन बनाम विपणन‘‘ के भविष्य में कृत्रिम बुद्विमत्ता, मार्केटिंक क्लाउड, प्रासंगिक और कुशल पेशेवर की उपयोगिता के बारे बताया। विज्ञापन और विपणन गा्रहकों को नवीनतम उत्पादों या वस्तुओं के बारे में जागरूक के बारे में जागरूक बनाने में मदद करता है।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर, वाणिज्य एवं प्रंबधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण राव एवं विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट